आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है हेमंत सोरेन- बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला. कहा कि 18 नवंबर 2022 को हुई 10 घंटे की पूछताछ के बाद 14 अगस्त को दोबारा पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है. राज्य के मुख्यमंत्री ने इतिहास रचा है. वे देश के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री का खिताब पानेवाले पहले मुख्यमंत्री हो गये हैं. इतना ही नहीं, वे सीटिंग सीएम के रूप में ईडी के समक्ष प्रस्तुत होनेवाले पहले मुख्यमंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन ने स्वयं व परिवार के नाम से राजधानी रांची में आदिवासी की जमीन हड़पते हुए जो घोटाला किया है व जो मनी लांड्रिंग की है उसके बारे में पूछताछ होगी.

उन्होंने कहा कि उन्हें जवाब देना ही होगा कि उनके खानदान व उन्होंने गरीब आदिवासी की जमीन हड़पी या नहीं. कहा कि ऐसे में तिलमिलाए मुख्यमंत्री जांच एजेंसियों पर जरूर सवाल खड़ा करेंगे. लेकिन इससे सच्चाई नहीं छुप सकती. कहा कि अब कोई आदिवासी कार्ड आपके काम नहीं आयेगा क्योंकि जनजाति समाज आपको समझ चुका है. आपको जनजाति समाज प्रिय नहीं है बल्कि लूट में साथ देने वाले साथी प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा आपके प्रिय हैं. और फंसने पर आदिवासी याद आने लगते हैं.

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें