



इजरायल और हमास के बीच युद्ध की सबसे बड़ी सजा गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनी लोगों को चुकानी पड़ रही है. इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने का फैसला कर लिया है.
ऐसा करने के लिए वह लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रहा है. इस वजह से युद्ध के बीच गाजा से कुछ दर्दनाक वीडियो सामने आए हैं, जिसमें खून से लथपथ लोगों को अस्पतालों ले जाते हुए देखा गया है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
गाजा पट्टी से इस बार जो वीडियो सामने आया है, वह किसी घायल व्यक्ति का नहीं है, बल्कि एक मां और उसके बेटे से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके आंखों से आंसू आ जाएंगे. दरअसल, एक फिलिस्तीनी मां अपने नवजात बच्चे को दफन करने से भेजने से पहले उसे आखिरी बार किस कर रही है. ये बच्चा इजरायली एयरस्ट्राइक में मारा गया. फिलिस्तीनी मां के इस दौरान आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ये वीडियो गाजा सिटी का बताया गया है.
वीडियो में रोती बिलखती दिखी मां
इस वीडियो को गाजा सिटी के एक अस्पताल के बाहर रिकॉर्ड किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि लोगों ने एक नवजात बच्चे के शव को अपने हाथों में लिया हुआ है. बच्चे का शव सफेद कफन से ढका हुआ है. इसमें सिर्फ मासूम बच्चे का चेहरा नजर आ रहा है. लोग बच्चे के शव को उसकी मां के पास लेकर आते हैं, जो उसे आखिरी विदाई देने से पहले उसका माथा चूमती है. इस दौरान उसके रुंधते हुए गले से आवाज निकलती है, ‘अलविदा बेटा, मेरा दिल, मेरी दुनिया.’
Very Sad ????????
A Palestinian Mother in Gaza gives a final kiss to her dead child, who was killed in an Israeli air strikes
Israel, Gaza, Palestinian, Hamas#IsraelPalestineConflict #Isarael #Hamas #Gaza #palastine pic.twitter.com/JkMklb85BP
— Globe???? News ????️???? (@Nycon01) October 12, 2023
इस दौरान एक व्यक्ति को महिला को संभालते हुए देखा जा सकता है. बेबस मां अपने सीने पर हाथ रखती है और कहती है, ‘मेरे बच्चे, मेरे जिगर के टुकड़े’. इस दौरान लोग उसके बच्चे को लेकर दफनाने के लिए चले जाते हैं. वीडियो में महिला के पास बेड पर लेटी एक घायल लड़की को भी देखा जा सकता है. वह बच्ची ये सब देखकर बिलख रही है. गाजा से हर रोज ऐसे वीडियो और फोटो लगातार बाहर आ रहे हैं, जो इस इलाके के हालात को बयां कर रहे हैं.
गाजा में कितने लोगों की मौत?
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, फिलिस्तीन रेड क्रेसेंट सोसाइटी और इजरायली मेडिकल सर्विस के आंकड़ो के मुताबिक, गाजा में अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि गाजा के हालात इतने बुरे हैं कि वहां के अस्पताल अब बंद होने की कगार पर आ चुके हैं. यहां तक चेतावनी दी जा रही है कि कहीं अस्पताल मुर्दाघर में न तब्दील हो जाएं.
