ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले हो रहे बर्बाद! 10 में से 9 निवेशकों को घाटा, फिर भी कम नहीं हुआ क्रेज

02

SEBI की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार के फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट यानी वायदा कारोबार में करीब 90 फीसदी निवेशकों ने पैसा गंवाया है. हाई रिस्क, हाई रिवार्ड वाली इस ट्रेडिंग में पैसा तेजी से बनता है लेकिन उसके डूबने की संभावना भी ज्यादा होती है. F&O के जरिए कम पूंजी में बड़े ट्रेड लिए जा सकते हैं.

Source link

Author:

यह भी पढ़ें