कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये रवाना

सूर्या हाई लैंड सिटी धनबाद से कांवरियों का एक जत्था देवघर बाबा धाम के लिये प्रस्थान किया। जत्था का नेतृत्व राजेश सिंह कर रहें हैं। जत्था के प्रस्थान से पूर्व मंगल टीका लगा कर सारे कांवरियों को श्री राजु लाला ने रवाना किया।

 

 

इस जत्था को रवाना करने मे राजु लाला का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी की यात्रा मंगलमय हो इसकी कामना की। साथ ही देश मे अमन, शांति, खुशहाली, एकता, भाईचारा और सौहार्द कायम रहे, इसके लिये सभी से प्रार्थना की भी अपील की।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें