धनबाद जेल में मर्डर, पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या

धनबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमन सिंह को जेल के अंदर 6 गोलियां मारी गईं. शूटर अमन सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद था. इसके अलावा उस पर हत्या व रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.

धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शूटर अमन सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार मंडल का पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पूरे जेल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

गैंगस्टर अमन सिंह को जेल के अंदर 6 गोलियां मारी गईं. उस पर हत्या व रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जेल के अंदर तमंचा कैसे आया. कैदियों के अलावा जेल के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई.

कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की जेल में गोली मारकर हत्या

बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने साल 2021 में मिर्जापुर अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस को सौपां था. अमन सिंह गैंग ने गुजरात वालसाड के बीजेपी नेता शैलेश पटेल की हत्या भी करवाई थी. सुपारी लेकर उसके गैंग के आजमगढ़ निवासी वैभव यादव व अयोध्या निवासी आशीष उर्फ सत्यम ने दो और शूटरों के साथ मिल कर शैलेश पटेल को छलनी कर दिया था.

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें