पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक से मिले मुख्तार अहमद

धनबाद : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान झारखंड मे होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव के संदर्भ मे विचार विमर्श हुआ। ज्ञात हो की टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इंडिया पार्टी गठबंधन के समक्ष झारखंड के दो सीटों की मांग रखी है जिसमे धनबाद भी शामिल है। इस विषय पर रांची स्थित प्रदेश कार्यालय मे प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी दया नंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व मे पूर्व मे एक बैठक हुई थी। श्री सिंह ने बताया की बैठक मे सामुहिक रूप से यह निर्णय लिया गया है की धनबाद लोक सभा से टीएमसी का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्तार अहमद को मौका दिया जाना चाहिये क्योंकि सांसद पद के लिये वो एक योग्य एवं प्रबल दावेदार हैं। इसी के मद्देनजर मंत्री मलय घटक से मुख्तार अहमद की बात चीत हुई है। शीघ्र ही कोई सकारात्मक घोषणा की जाएगी।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें