



नव जवान एकता फाउंडेशन ने किया जोरदार स्वागत
धनबाद : पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी धनबाद पहुंचे जहां उनके हज़ारों समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं झरिया उपर कुल्ही स्थित आर एस गार्डन मैरिज हाल मे नव जवान एकता फाउंडेशन के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां श्री बलियावी को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के सरपरश्त मो जफर इकबाल कादरी तथा संचालन शाहबाज रहबर ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के मीडिया सलाहकार हाजी ज़मीर आरिफ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव मो शाहनवाज खान सहित नव जवान एकता फाउंडेशन की पुरी टीम काफी सक्रिय रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बलियावी ने समाज मे फैल रही बुराई एवं कुरीतियों पर प्रकाश डाला तथा उसे दूर करने की बात कही। कार्यक्रम के उपरांत वो नव जवान एकता फाउंडेशन के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की प्रसंशा की और अपनी नेक दुआओं से नवाजा।
मौके पर अमन फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना मुख्तार, मासस नेता रुस्तम अंसारी, टीएमसी नेता मुख्तार खान, हलीम अंसारी, मो सईद, एख्लाक अहमद, मो इरफान, मो शकील, मो अशरफ, जावेद कुरैशी, मो मशूद, अकबर खान, नूर आलम, मो परवेज, मो महताब, मो एहसान, छोटु कुरैशी, मो हेलाल, जमाल खान, मो रेयाज, मो शमशी, तबरेज खान, मो शहंशाह, मो अलाउद्दीन, आबिद रजा फैज़ी, आरिफ कादरी, तनवीर आलम आदि सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
