साथी फाउंडेशन ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन

धनबाद। समाजिक संस्था साथी फाउंडेशन ने अपने 8वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन वासेपुर स्थित अपने स्कूल परिसर में किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साथी फाउंडेशन के संरक्षक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, मानव अधिकार प्रोटेक्शन झारखंड के महासचिव मुख्तार अहमद, और युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं फाउंडेशन के संयोजक दिलीप सिंह उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथियों में प्रदीप सिंह, अफजल खान, शमीम अख्तर, शुभांकर मित्रा, संदीप कौशल, भारती दूबे, डॉ. मासूम आलम, फिरदौस खान, तबरेज खान, रवि शेखर सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए।

सभी अतिथियों को शॉल और मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी फाउंडेशन के संस्थापक-सचिव इरफान आलम ने की, जबकि मंच संचालन समाजसेवी परवेज खान ने और धन्यवाद ज्ञापन हाजी जमीर आरिफ ने किया।

पुरस्कार वितरण और टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान इरफान आलम ने बताया कि बीते 15 दिसंबर को मदर हलीमा स्कूल में टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें धनबाद के कई स्कूल और कॉलेजों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण अतिथियों के हाथों हुआ, जिसने बच्चों और अभिभावकों में उत्साह और गर्व का माहौल बनाया।

कार्यक्रम की प्रायोजक और आयोजक टीम की भूमिका

इस सफल आयोजन में माया डिजिटल स्टूडियो के संचालक इसरार उल हक, जॉब वाले एकेडमी के संचालक विकास चतुर्वेदी, पाठक क्लासेस, आविष्कार डायग्नोस्टिक, और बिहार के गया जिला से आए इश्तियाक अख्तर ने प्रायोजक के रूप में अहम भूमिका निभाई। इनके सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

समारोह में शामिल लोगों की उपस्थिति

कार्यक्रम में धनबाद के कई स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे। सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह ने उपस्थित लोगों को बेहद प्रभावित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सदस्य

इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे गुलाम अनवर, शिक्षिका निमा परवीन, तय्यबा परवीन, कलीम सर, उमराज ताज, अलकमा परवीन, शबा परवीन, तरन्नुम और सोनम सहित साथी फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

साथी फाउंडेशन के 8वें वर्षगांठ का यह आयोजन न केवल सामाजिक समर्पण का प्रतीक बना, बल्कि यह संस्था के सतत प्रयासों और उपलब्धियों का उत्सव भी रहा।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें