



03

रिपोर्ट्स बताती हैं कि आदिपुरुष आईमैक्स के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. दरअसल, इसकी वजह ये है कि डीसी की सुपरहीरो फिल्म, द फ्लैश (The Flash) उसी तारीख को रिलीज हो रही है. चूंकि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने भारत में पहले से ही आईमैक्स स्क्रीन को ब्लॉक कर दिया था. इसलिए, भारत में IMAX के सिनेमाघर में आदिपुरुष को नहीं दिखाया जा रहा है.