



धनबाद में बढ़ते अपराध को देखते हुए धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स व समस्त समाजसेवी ने जिला पुलिस के खिलाफ 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन के लिए दुकानें बंद करने की घोषणा कर दी है। बता दे कि बीते 28 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकानदार पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद धनबाद जिले के व्यापारी वर्ग व समस्त समाजसेवियों ने जिला पुलिस की नाकामी को जिला वासियों के समक्ष रखा। यहां तक राज्य सरकार के खिलाफ कई तरह की बयान बाजी हुई।
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो तो लाउडस्पीकर में चीख चीख कर धनबाद SSP पर आरोपों की ढेरी लगा दि। यहां तक केंद्र सरकार से ईडी व सीबीआई से जांच की मांग कि। 30 अक्टूबर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने झरिया प्रेस क्लब में बैठक कर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दि।
इधर धनबाद सांसद पीएन सिंह ने यूपी सरकार का गुणगान कर झारखंड की कानून व्यवस्था को अपराध का राज्य बताया। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने खुले मंच से अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान किया।
बताते चलें कि इस तरह कई समाजसेवियों ने धनबाद पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए मीडिया के समक्ष बयान दे रहे है।मालूम हो कि 28 अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मारकर जानलेवा हमला कर अबतक फरार है। हालाकि धनबाद पुलिस व रांची एटीएस की जांच जारी है।
