



व्यावसायी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर लिया है. कांड के अनुसंधान के क्रम में कुल 7 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें पांच पिस्टल और 15 गोली बरामद की गई है. आज पुलिस लाईन में एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.
एसएसपी ने बताया रंगदारी को लेकर प्रिंस खान के गुर्गों ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी जिसमें शामिल सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के क्रम में घटना में प्रयुक्त की गई बाईक को भी बरामद कर लिया गया है.
उन्होंने बताया अनुसंधान के क्रम में पहले तीन अपराधियों को धनबाद पुलिस ने एटीएस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया जिसमें राहुल सिंह, पिंटू महतो और विकास सिंह शामिल है. इन तीनों में दो जमुई और एक धनबाद के चिरकुंडा का रहनेवाला है. इनकी योजना जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का था. ये तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में ही थे तभी इन्हे जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद पुलिस का अनुसन्धान और आगे बढ़ा जिसमें व्यावसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलानेवाले मोहम्मद छोटू समेत चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. चारों अपराधियों में छोटू के अवाला रिहान राजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान, आतिफ अली और साहिल अंसारी शामिल है.
एसएसपी ने बताया घटना में गोली चलाने वाले से लेकर बाईक चलाने वाला, हथियार सप्लाई करनेवाला और कांड का साजिशकर्ता सभी पकड़े गए हैं.
एसएसपी ने बताया गिरफ्तार छोटू की निशानदेही पर पुलिस जब हथियार बरामद करने गई तो छोटू भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस पर उसने हमला भी बोला जिसमें जवाबी कार्रवाई में छोटू पर गोली चलाई गई उसके पैर में गोली लगी वह पकड़ा गया.
एसएसपी ने व्यवसायियों, आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस उन्हें हर तरह से सुरक्षित माहौल देने में सक्षम है और अपराध को शून्य तक ले जाने में सभी की भागेदारी अपेक्षित है. व्यावसायी निर्भीक होकर अपना व्यापार करे पुलिस की अपराधियों पर पेनी निगाह है.
ज्ञात होकी पिछले शनिवार 28 अक्टूबर की शाम अपराधियों ने बैंक मोड़ में व्यावसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारी थी. फिलहाल व्यावसायी दीपक अग्रवाल इलाजरत हैं और खतरे से बाहर हैं.
