



भूली सी ब्लॉक निवासी (शराब दुकान में काम करने वाले) नीरज सिन्हा के मोबाइल पर मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे 995577225901 नंबर से मेजर के नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया था, जिसमें 20 लाख रूपए की रंगदारी की मांग थी। नीरज सिन्हा ने मैसेज देखा, जिसके बाद धमकी के साथ 20 लाख रंगदारी का मैसेज पढ़कर नीरज सिन्हा सहित उनका पूरा परिवार सदमे में है। नीरज सिन्हा शराब दुकान में सेल्समैन का काम करते हैं। मामले को लेकर नीरज सिन्हा ने भुली ओपी पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी और जान-माल की सुरक्षा की मांग की।
वही दोबारा मेजर के नाम से भूली सी ब्लॉक निवासी पीड़ित नीरज सिन्हा को गुरुवार की सुबह फिर से मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजा गया, जिसमें पूरे अंजाम की धमकी दी गई। उसके बाद पूरा परिवार सदमे में है और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पीड़ित नीरज सिन्हा की मां ने मीडिया को बताया कि हमारे घर में कोई कमाने वाला नहीं है, हम गरीब परिवार से हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है क्योंकि सिर्फ नीरज शराब दुकान में काम करके हमारा पालन-पोषण कर रहा है।”
आपको बता दे कि नीरज सिन्हा की मां भूली के एक स्कूल में पीयून का काम करती हैं।
