मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव, धारा 144 लागू

धनबाद के पांडरपाला भारत चौक पर बुधवार की रात करीब पौने नौ बजे दो संप्रदाय के लोगों में हिंसक भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी हुई. फायरिंग होने की भी सूचना है. वारदात मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई. हिंसक झड़प की खबर पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई. पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी चलती रही. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को भी चोट लगी. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इलाके में 144 लगा दी है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. यहां पर माइक से एलान कर सभी लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

जनकारी के अनुसार, जैसे ही ताजिया जुलूस भरत चौक के पास पहुंचा, अंधेरे में किसी शरारती तत्व ने ताजिया पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और पत्थरबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया. पत्थरबाजी के बीच ही फायरिंग की भी कई आवाजें सुनाई दीं. खबर पाकर तत्काल पुलिस पहुंची. पर्याप्त संख्या में बल पहुंचने के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन तब तक कई लोग जख्मी हो चुके थे.

नाला के कारण बदला रास्ता

यह पूरा विवाद अखाड़ा के दूसरे रास्ते से होकर गुजरने पर हुआ है. पांडरपाला का अखाड़ा जिस मार्ग से होकर गुजरता था, उस मार्ग पर नाला बनाए जाने की बात कही जा रही है. इस कारण पांडरपाला अखाड़ा ने रूट बदल दिया. तब भरत चौक के लोगों ने इस रास्ते से अखाड़ा के गुजरने का विरोध कर दिया लेकिन पांडरपाला अखाड़ा के लोग नहीं मानें, इसी मार्ग से होकर अखाड़ा लेकर जाने लगे. तभी अंधेरे में किसी शरारती तत्व ने ताजिया पर पत्थर फेंक दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी.

18 लोगों पर लिखित शिकायत दर्ज

पांडरपाला निवासी अधिवक्ता वकार अहमद द्वारा भूली थाना में पूरी घटना की जानकारी के साथ कुम्हारपट्टी के 18 लोगों पर पत्थरबाजी कर जुलूस में शामिल लोगों को घायल एवं दंगा भड़काने की लिखित शिकायत दर्ज की है।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें