



रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल
जहानाबाद. बिहार में एक युवती को अंतरजातीय (दलित युवक) से प्रेम विवाह करना खासा महंगा पड़ा बहन द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज भाई ने अपनी बहन का ही सुहाग उजाड़ दिया और बहनोई की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्या की ये घटना बिहार के दो जिलों से जुड़ी है लेकिन वारदात को पटना जिला के मसौढी इलाके में अंजाम दिया गया. सुनियोजित योजना के तहत आरोपी मसौढ़ी के पास महदीपुर पहुंचा और बहनोई पर गोली चला दी. इतना ही नहीं बहन के ससुरालियों के साथ भी आरोपी द्वारा गाली गलौज की गई.
गोलीबारी की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. गोलीबारी में घायल हुए शख्स अरुण कुमार को सदर अस्पताल, जहानाबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, काको थाना इलाके के लालसे बिगहा निवासी अरुण कुमार और भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार की रहने वाली कविता कुमारी ने कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था. इसी बात को लेकर उसका भाई नाराज चल रहा था जिसके बाद उसने अपने हाथ से बहनोई को मार डाला.
आपके शहर से (पटना)
Nalanda News: नालंदा में खुला साइबर थाना, लोगों को जागरूक करने के साथ फ्रॉड पर कार्रवाई भी
बिहार के पांच हजार स्कूलों में सेनेटरी पैड के लिए लगाई जाएगी वेंडिंग मशीन, जानिए कितनी राशि की गई आवंटित
भागलपुर के 39,951 किसानों ने नहीं कराया है E-KYC, रुक सकती है PM किसान निधि सम्मान योजना की 14वीं किस्त
VTR News : जंगल में अब आसानी से ट्रैक हो सकेगी बाघ की लोकेशन, इस खास उपकरण का किया जा रहा इस्तेमाल
Siwan News: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है आरसेटी, बन रही है आत्मनिर्भर
जमुई में ओवरहेड तार में फंसा समपार फाटक का बंबू, 3 घंटे तक फंसी रही ट्रेनें, जानें इसके पीछे की वजह
समाज से मिले ताने को आशा ने बनाया अस्त्र, फर्नीचर के कारोबार को दिया नया आयाम, जानें कितना है टर्नओवर
Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला के कार्यक्रमों में देनी है प्रस्तुति, प्रशासन ले रहा है आवदेन, ये है प्रक्रिया
कोरोना खत्म पर हालात नहीं सुधरे, मौत के 36 घंटे बाद भी किसी ने नहीं लगाया शव को हाथ, जानें वजह
Water Crisis : गांव में जब आया जल संकट तो ग्रामीण हुए एकजुट, श्रमदान से किया कुंए का जीर्णोद्धार
लड़की सोनार जबकि लड़का रविदास जाति से से आता था. मंगलवार तो जब कविता अपने पति और ससुराल वालों के साथ मायके से ससुराल आ रही थी तभी मसौढ़ी से पहले महदी बिगहा के पास कविता के भाई ने हमला कर दिया. उसने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई जिसमें दो अरुण के सिर में लगी. सदर अस्पताल में परिजन अरूण को लेकर तो पहुंचे लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण अरुण को बचाया नहीं जा सका. मामले की जानकारी मिलने के बाद जहानाबाद टाउन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके साथी बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उन दोनों ने 2018 में प्रेम विवाह जबकि 2021 में कोर्ट मैरिज की थी. उसे पता नहीं था कि उसका भाई ही सुहाग को उजाड़ देगा.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Jehanabad news, Murder
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 17:15 IST