Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस का फॉर्म भरते समय बरतें ये सावधानी, जानें पूरी डिटेल

जितेंद्र कुमार/लखीसराय. बिहार पुलिस में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bihar.nic.in पर 20 जून 2023 से शुरू होगी. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 निर्धारित है. चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. पेपर का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का स्तर का होगा. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

यह होनी चाहिए योग्यता
कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. सामान्य अनारक्षित वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इतनी हैं रिक्तियां
अगर श्रेणी वार रिक्तियों की बात की जाए तो सामान्य वर्ग अनारक्षित ( 8556), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (2140), अनुसूचित जाति ( 3400), अनुसूचित जनजाति ( 228 ), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (3842), पिछड़ा वर्ग ( 2570 ), 56 ट्रांसजेंडर सहित पिछले वर्गों की महिला ( 655 ) सीट है, यानी कुल मिलाकर 21,391 रिक्तियां हैं.

इनती है आवेदन फीस
बिहार के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित सामान्य वर्ग एवं राज्य के बाहर के भर्ती चाहे वह किसी भी वर्ग के हो उनको 675 रुपये लगेगा. बिहार राज्य के मूल निवासी sc-st सभी वर्ग कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेंडर भर्तियों के लिए 180 रुपये फीस है. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा.

फॉर्म भरते समय इन बातों का ध्यान रखें
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए जो योग्य उम्मीदवार हैं, वह 20 जून 2023 से सीएसबीसी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में सबसे प्रथम आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. विशेष कुछ बातें जो आपको ध्यान रखने योग्य हैं, जिसमें से एक उम्मीदवार एक ही फॉर्म भरेंगे. एक उम्मीदवार एक से अधिक अगर फॉर्म भरते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.

जो मांगा गया, वहीं दें
लखीसराय में बिहार पुलिस की तैयारी कराने वाले शिक्षक गौतम कुमार बताते हैं कि छात्रों को सिपाही भर्ती का फॉर्म भरते समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. अभ्यर्थी को गलत आरक्षण कोटि में फॉर्म भरने से परहेज करना चाहिए. अभ्यर्थी से जो साइज का फोटो और साइन मांगा गया है उनको उसी हिसाब से फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना चाहिए.

Tags: Bihar police, Job news, Local18, Police Department Vacancy

Source link

Author:

यह भी पढ़ें