



धनबाद : शहर के लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में तीन मोबाइल चोरी हो जाने के बाद छात्राओं ने शनिवार को मीडिया के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। जहां एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की छात्रा अरुषा पासवान ने मीडिया को बताया कि सेमेस्टर-टू की परीक्षा संचालित हो रही थी। अपने ही कॉलेज में दोपहर 2:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक सेकंड पाली की परीक्षा देने पहुंचे। जहां कॉलेज मैनेजमेंट ने बैग तथा मोबाइल बाहर रख कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति सुनिश्चित कर रहे थे।
जिसके बाद हाउसिंग कॉलोनी की दो छात्राएं एवं बरवाअड्डा की एक छात्रा ने दोस्त की बैग में 3 मोबाइल और पैसा रखकर अंदर प्रवेश परीक्षा देने चले गए। परीक्षा देने के बाद पुनः वापस आए तो बैग समेत मोबाइल और पैसा गायब थी। जिसके बाद एसएसएलएनटी महाविद्यालय के शिक्षक को इस मामले की जानकारी दिया तो उन्होंने किसी भी तरह का कोई बात नहीं सुनते हुए सभी छात्राओं को कैम्पस बाहर जाने के लिए बोल दिया। जबकि जहां बैग रखा गया था, वह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में थी। इसके बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे की जांच ना करके, उल्टा ही डांट फटकार कर कॉलेज परिसर से बाहर भगा दिया है।
