वासेपुर में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया पीएचडी विभाग का घेराव

वासेपुर के नबीनगर, मदीना नगर, लाला कॉलोनी, काली मन्दिर रोड में पिछले 6 महीने से पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान है। लोग किसी तरह दूर-दराज से पानी ला कर गुजारा कर रहे है।

पानी की किल्लत से काफी परेशान होने के बाद वार्ड- 14 के पूर्व पार्षद निसार आलम के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने पीएचडी विभाग का घेराव कर विरोध जताया साथ ही पानी की होने वाली समस्या से कार्यपालक अभियंता को अवगत भी कराया। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने 7 दिनों के अन्दर पानी की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया।

वही इस मामले को लेकर वासेपुर के पूर्व पार्षद निसार आलम ने बताया की वासेपुर के कुछ क्षेत्रों में अभी भी पानी की समस्या है। पिछले 6 महीनों से लगातार विभाग को शिकायत किया जा रहा है, मगर पानी की समस्या का कोई भी समाधान नही मिला। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घेराव किया। मैं उम्मीद करता हूँ कि कार्यपालक अभियंता के कहे अनुसार 7 दिनों के अन्दर पानी की समस्या से लोगों को निजात मिला जाएगा।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें