अगर आप गाड़ी सड़क पर पार्क करते हैं तो हो जाए सावधान, कल से आपको पड़ेगा भारी, धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान

अगर आप अपनी गाड़ी सड़क पर पार्क करते हैं तो सावधान हो जाएं। रविवार से ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है। धनबाद पुलिस आपकी गाड़ी उठाकर नजदीकी थाने में जमा करा देगी। शहर को जाम मुक्त करने के लिए शुक्रवार को धनबाद पुलिस एवं व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

बैठक जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स संगठन के सभाकक्ष में हुई। बैठक के केंद्र में शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा रही। जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत अन्य कारोबारियों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।

ट्रैफिक के मुद्दे पर बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास चल रहा है। सभी प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और जेब्रा क्रॉसिंग लगाई जाएगी। सड़क पर ब्लैक टॉप में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को पूरे शहर में मुनादी करा कर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी। आगाह किया जाएगा की सड़क पर गाड़ी खड़ी न करें। बावजूद कोई सड़क के ब्लैक टॉप एरिया में गाड़ी खड़ी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। गाड़ी जब्त कर ली जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा। व्यापारियों से आग्रह किया कि इस तरह के मामलों में वे किसी की पैरवी न करें।

बैठक में सिटी एसपी के अलावा डीएसपी (विधि-व्यव्स्था) अरबिंद कुमार बिन्हा, धनसार थाना प्रभारी श्राजदेव सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय समय कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। यहां मौजूद जिला चैंबर और इससे जुड़े अन्य व्यापारिक संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रखा और उसके समाधान की मांग की। बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, संरक्षक प्रभात सुरोलिया, बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष जीतेंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत अग्रवाल समेत कई लोग बैठक के दौरान अलग-अलग समस्याएं रखी इसके समाधान का आश्वासन दिया गया।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें